Good Morning

 मानव जीवन मे बहुत सारी पीड़ा, सदमे और घाव होते है। शारीरिक पीड़ा को दवाओ, शल्य चिकित्सा पद्धति से उपचारित किया जा सकता है । मानसिक पीड़ा का उपचार  

मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है । लेकिन सबसे खतरनाक सदमा भावनात्मक होता है, जिसका दर्द जीवनपर्यंत रहता है। भावनात्मक सदमे का उपचार प्रकाश की ब्रह्माडीय ऊर्जा, अध्यात्म और ध्यान की मदद से किया जा सकता है ।


     इन्द्र धनुष के प्रत्येक रंगो मे प्रकाश की अलग ब्रह्माडीय किरण होती है जिनमे अलग अलग उपचार करने की शक्ति होती है । लाल रंग को शक्ति और इच्छा शक्ति का प्रतीक माना जाता है । यह ऐसा रंग है जिसके माध्यम से आप नए जगह मे प्रवेश करते है यह पुरानी चीज़ को भुला देता है और नये कार्य के रास्ते खोल देता है।लाल रंग की किरण के साथ काम करने से आप कोमलता, विनम्रता, सहानुभूति, दया और धैर्य को प्राप्त करते है।


नीला रंग की किरणे समझदारी और प्रेम की प्रतीक होती है इन किरण से व्यक्ति के मस्तिष्क ऊपर के वैचारिक मे पहुंच जाता है और सार्वभौमिक मन के भीतर प्रवेश कर जाता है। पीले रंग की किरणे मूर्त या यांत्रिक बुध्दि की किरणे है।इनकी शक्ति शरीर को आरोग्य बनाने से कही ज्यादा है जिन लोगो मे पीली किरणे की ऊर्जा पायी जाती है वे व्यावहारिक होते है।दृढता ऐसे लोगो की विशेषता होती है। इन किरणो की खासियत लगन, स्पष्ट बुध्दि, एकाग्रता, धैर्य, सावधानी होती है।


हरे रंग की किरणो के प्रभाव से विवाद मे भी लोग आपा नही खोते और ऐसे लोग जमीन से जुड़े रहते है। ये किरणे आगे बढ़ने के लिए नीव का कार्य करती है।भावनात्मक शरीर और सौर जालक चक्र के साथ ही ये शारीरिक अस्तित्व से भी जुड़ी होती है इन किरणो मे लगाव,दया, हिम्मत, उदारता, बुद्धिमत्ता और अनुभव आदि गुण होते है।


नारंगी किरणे बुद्धिमत्ता की प्रतीक होती है इनके प्रभाव वाले लोग साइंस से जुड़े काम करते है ऐसे बुद्धिमान लोग किसी भी स्थिति की तह तक जा सकते है। न्याय,बुद्धि, ईमानदारी, स्वतंत्रता, उत्सुकता आदि इन किरणो की विशेषता होती है।लगन, दया,प्रेम बड़ी सोच इस रंग से प्राप्त होते है।


आसमानी रंग की किरणे समर्पण को दर्शाती है।प्रेम, नरमी, वफादारी इन किरणो के खास गुण है ऐसे लोग मजबूत, दृढ, साहसी, शिष्टाचारी और आत्मनिर्भर होते है। बैगनी किरणो से आपका ऐसा आभामंडल बनता है कि आप सच तक पहुंच जाते है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.